थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाकर अवैध रूप से धन कमाने वाले गैग का किया गया पर्दाफाश ।
👉 मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा खिलवाने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त अमित पुत्र चन्द्रभान निवासी रामवीर वाली गली थाना शिकोहाबाद को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिससे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच पर अभियुक्त अमित व उसके सहयोगी द्वारा अच्छा लाभ कमाने के उद्देश्य से सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे । तलाशी से बरामद मोबाइल को चैक किये जाने पर अमित उपरोक्त के मोबाइल से भिन्न भिन्न खातों मे किये गये अवैध लेन देन प्राप्त हुए ।

👉पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरा काम पैसे का हेरफेर करना है व खातों को किराये पर लेना है । मेरे साथ सट्टा लगवाने का काम मेरे अन्य 10-12 साथी करते हैं व इस पूरे गैंग को नोएडा से चलाया जाता है जिसका नाम मै नही जानता । अभियुक्त के फोन से प्राप्त फोन पे व पेटीएम के माध्यम से मोबाइल नं० 8265834408 व मो०नं० 8077472439 व मो०नं० 6397080657 व मो०नं० 8439767835 व मो०नं० 7017484146 व मो०नं० 7078628479 जोकि विभिन्न व्यक्तियो के मोबाइल नम्बर है जिन पर फोन पे एकाउन्ट है जिनमे अवैध धनराशि लगभग 25-30 लाख का लेन देन किया गया है । अभियुक्त अमित के फोन पे एकाउण्ट से 1 लांख 30 हजार रूपये फ्रीज कराया गया है एवं अमित के सहयोगियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराने की कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 829/22 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-अमित पुत्र चन्द्रभान निवासी रामवीर वाली गली थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. शिवम यादव पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी माधोगंज थाना शिकोहाबाद ।
2. शानू उर्फ लंगडा पुत्र सलीमुल्लाह खान निवासी रुकनपुरा शिकोहाबाद ।
3. शानू उर्फ असद निवासी स्टेशन रोड थाना दक्षिण ।
4. अनिल गुप्ता उर्फ भाई साहब निवासी सिरसागंज थाना सिरसागंज ।
5. सलमान निवासी तेली गली थाना शिकोहाबाद ।

बरामदगीः-
1- एक अदद मोबाइल वीवो रंग ग्रे ।

आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 829/22 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 73 भूरी सिह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 34 हरीशचन्द्र थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. हौ०गा० 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh