एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर को एक अवैध असलाह , चोरी की आभूषण एवं चोरी की एलईडी व मोबाइल बरामदगी सहित पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.10.2022 को समय करीब 20.30 बजे रामनगर कब्रिस्तान के पास पुलिस मुठभेड में एक अभियुक्त नाम पता श्री भगवान उर्फ छोटे पुत्र कन्हईराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद गिरफ्तार किया गया तथा साथी अभियुक्त टिंका पुत्र पूरन सिंह निवासी छारबाग थाना लाइनपार फिरोजाबाद अन्धेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त श्रीभगवान सिंह उर्फ छोटे उपरोक्त की तलाशी से 01 अदद देशी तमंचा 315 वोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर व 01 अदद खोखा कारतूस तथा मु0अ0सं0 322/2022 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल 02 अँगूठी पीली धातु जनानी व मर्दानी व 04 अदद पायल सफेद धातु जनानी से व तथा अभियुक्त के बांये हाथ में पकडे प्लास्टिक के बोरा से एक अदद एलईडी 32 इंच तोसिबा कम्पनी चोरी की व मु0अ0सं0 327/2022 धारा379 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल रीयलमी कम्पनी रंग नीला चोरी का बरामद हुआ। फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर 329/2022 धारा 307 भादवि (पु0मु0) व मु0अ0सं0 330/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट श्रीभगवान उर्फ छोटे उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
पूछताछ –
अभियुक्त श्रीभगवान उर्फ छोटे पुत्र कन्हईराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 20.10.2022 को मैने व मेरे साथी टिंका पुत्र पूरन सिंह नि0 छारबाग थाना लाइनपार फिरोजाबाद के साथ मिलकर दिनांक 16.10.2022 की रात में मौहल्ला छारबाग में एक मकान का ताला लगा था जिसको हम दोनों ने ताले को तोडकर मकान की अलमारी से सोने चाँदी के जेवरात व दीवार पर लगी एलईडी को चोरी करके ले आये थे। तथा दिनांक 19.10.2022 को सोफीपुर दरगाह की तरफ से काफी भीड आ रही थी जिसमें एक व्यक्ति ने पीछे की जेब में मोबाईल रखा था जो उपर की ओर निकला था तथा उसने बच्चा गोद में ले रखा था मेरा साथी टिंका उसके बराबर में चलने लगा और मैनें मोबाईल चोरी कर लिया था। जो सामान बरामद हुआ उसे हम दोनों ने ही चोरी किया था। दोनों लोग सामान को बेचने की फिराक में जा रहे थे। मेरा साथी भाग गया और मैं पकडा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1-श्रीभगवान उर्फ छोटे पुत्र कन्हईराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त श्रीभगवान उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 308/2015 अऩ्तर्गत धारा 323/324/506/504 भादवि थाना लाइनपार ।
2. मु0अ0सं0 219/2022 अन्तर्गत धारा 147/452/323/504 भादवि थाना लाइनपार ।
3. मु0अ0सं0 165/2021 अन्तर्गत धारा 452/323/504 भादवि थाना लाइनपार ।
4. मु0अ0सं0 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लाइनपार ।
5. मु0अ0सं0 322/2022 अन्तर्गत धारा 457/380 भादवि थाना लाइनपार ।
6. मु0अ0सं0 327/2022 अन्तर्गत धारा 379 भादवि थाना लाइनपार ।
7. मु0अ0सं0 329/2022 अन्तर्गत धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना लाइनपार ।
8. मु0अ0सं0 330/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार ।

फरार अभियुक्त-
टिंका पुत्र पूरन सिंह निवासी छारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद।
आपराधिक इतिहास फरार अभियुक्त टिंका उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 233/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार ।
2. मु0अ0सं0 322/2022 अन्तर्गत धारा 457/380 भादवि थाना लाइनपार ।
3. मु0अ0सं0 327/2022 अन्तर्गत धारा 379 भादवि थाना लाइनपार ।
4. मु0अ0सं0 329/2022 अन्तर्गत धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना लाइनपार ।
5. मु0अ0सं0 330/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार ।

बरामदगी-
1. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज व 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस जनपद ।
2. मु0अ0सं0 322/2022 धारा 457/380 भादवि में चोरी गया सामानः-
(1) 02 अँगूठी पीली धातु जनानी व मर्दानी ।
(2) 04 अदद पायल सफेद धातु जनानी ।
(3) एक अदद एलईडी 32 इंच तोसिबा कम्पनी ।
3. मु0अ0सं0 327/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गया एक अदद मोबाइल रीयलमी कम्पनी रंग नीला ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री शिवभान सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री मुकेश शर्मा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. का0 04 चन्द्रेश थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. का0 1440 रामवीर सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
7. का0 820 राहुल चौधरी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
8. का0 1079 लोकेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
👇👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh