फिरोजाबाद। छारबाग और गुरुनगर में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरूवार सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी के निर्देश पर दोनों ही क्षेत्रों में कई कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा मरीजों को बीमारियों के अनुसार दवाएं वितरित की गई।
गुरूवार को सीएमओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी डा.नितिन जग्गी की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीमें छारबाग के अलावा गुरुनगर पहुंची। टीम ने कैंप लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया। कैंप में उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, खांसी, जुकाम एवं सर्दी के अलावा खुजली के मरीजों की संख्या अधिक थी। नोडल अधिकारी ने बताया कि देर शाम तक कुल 57 मरीज देखे गए तथा सात लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करा दिया गया। जहाॅ उनका उपचार किया जा रहा है।
About Author
Post Views: 191