फिरोजाबाद। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नो हेलमेट-नो पैट्रोल अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने जिला मुख्यालय दबरई पर अभियान चलाकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही पैट्रोल पंप का निरीक्षण कर पेट्रोल स्वामियों से बिना हेलमेट के पैट्रोल नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाना है। साथ ही कहा कि पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हैलमेट लगाए और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए।
About Author
Post Views: 218