दो मंजिला मकान गिरने से दबकर हुई एक महिला की मौत, परिवार के सात सदस्य घायल

थाना जसराना के गांव नगला नथुआ का बताया गया मामला

घटना की जानकारी पर एसडीएम विवेक राजपूत, सीओ देवेंद्र सिंह एवं कोतवाल आजादपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे

घायलो को सीएचसी जसराना कराया भर्ती, एक गंभीर महिला को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में कराया एडमिट

फ़िरोज़ाबाद-थाना जसराना के गांव नगला नथुआ में मकान गिरने से मलबे में दबी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि सात परिजन घायल हैं जिनमे एक गंभीर घायल महिला को प्राइवेट ट्रॉमा में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर एसडीएम विवेक राजपूत, सीओ देवेंद्र सिंह एवं कोतवाल आजादपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे और पूरी जानकारी ली। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का पानी मकान के आसपास भरा होने से मकान गिरा है।
थाना जसराना के गांव नगला नथुआ में शीशराम पुत्र बचन लाल का परिवार रोजाना की भांति अपने मकान में सो रहा था। बुधवार की सुबह 4 बजे तेज आवाज के साथ अचानक मकान गिर गया। मकान गिरने से मकान के अंदर सो रहे परिवारीजन मलबे में दब गए। मलबे में शीशराम पुत्र बच्चनलाल (65), श्यामवीर पुत्र बच्चनलाल (60), केशवती पुत्री शीशराम (18), संगीता पत्नी अजय कुमार (28), प्रतीक पुत्र अजय कुमार (3), रितिक पुत्र अजयपाल (2), प्रिया पुत्री रिषी कुमार (6 माह) घायल हो गए। वहीं मलबे में दबकर घायल हुई रिषी कुमार की पत्नी रुबी की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक गंभीर घायल महिला संगीता को प्राइवेट ट्रॉमा में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर एसडीएम विवेक राजपूत, सीओ देवेंद्र सिंह एवं कोतवाल आजादपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेने के साथ नुकसान का आंकलन किया। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh