रात के समय दलित के घर मे घुशे अज्ञात बदमाशों ने की लूट विरोध करने पर गृहस्वामी को जमकर पीटा घायल गृहस्वामी हॉस्पिटल में भर्ती
फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर के लखनयी गांव के नरेश कठेरिया पुत्र दीनानाथ कठेरिया के घर मे रात दो से तीन बजे के बीच तीन बदमाश घर मे घुशे और लूट पाट करने लगे तो बदमाशों ने नरेश पर हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया और सामान लूट कर फरार हो गए ग्रामीडो ने सुबह नरेश को देखा तो पुलिस को सूचना दी ऒर घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है
About Author
Post Views: 227