थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर लुटेरों को लूट के समान (मोबाइल, बाइक, ऑटो व पर्स) व अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।

दिनाँक 16/10/22 को वादी श्री राहुल कुमार पुत्र हरी सिंह कुशवाह निवासी दौकेली मटसैना जिला फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात आटो सवार वदमाशो द्वारा वादी से एक बैग, एक मोबाइल वीवो कम्पनी, व 3000 रू0 लूट लिये है । वादी की तहरीर के आधार थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 440/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लूट करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमें तैयार की गयी थीं । उक्त आदेश के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 19/10/22 को मुखबिर की सूचना पर मोती नगर ईट भट्टे के पास से अभियुक्तगण 1. शेखर 2.नौमान 3. वारिस को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण के पास से लूटा गया मोबाइल व बैग व पर्सद व एक चोरी की मोटर साइकिल व लूट में प्रयुक्त आटो तथा 02 अदद तमन्चा 315 वोर 02 जिन्दा व 810 रू0 नगद बरामद हुये ।

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछताछ के दौरान यह महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर अलग अलग जगहों से तमन्चा दिखाकर लोगो को डराकर लूटपाट करते थे । दिनाँक 16.10.22 को रात्रि में बिजलीघर के सामने एक व्यक्ति को आटो में बैठाकर उस व्यक्ति से एक मोबाइल वीवो कम्पनी एक बैग व 3000 रू0 लूट लिये थे । उस समय पर्स मे 3000 रूपये थे जो अभियुक्तों ने बराबर – बराबर बाट लिये थे । अभियुक्त शेखर ने बताया की यह जो मोटर साइकिल मिली है यह तीनों ने मिलकर औखला दिल्ली से चोरी की थी । पकड़े जाने के डर से हमने इसकी नम्बर प्लेट से नम्बर हटा दिये थे, और यह आटो जो हमसे मिला है यही वह आटो है जिससे हमने लूट की थी । गिरफ्तार अभियुक्त नौमान ने बताया कि यह आटो वह किराये पर चलाता है । रात में तीनों साथी मिलकर सड़क पर ऑटो से चलते है और जो कोई अकेली सवारी हमे मिलती है उसे लूट लेते थे ।
उक्त के सम्वन्ध में थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 451/22 धारा 41/120 सीआरपीसी व 414 भादवि व मु0अ0सं0-452/22 धारा 3/25 ए एक्ट व मु0अ0सं0-453/22 धारा-3/25 ए एक्ट अभियुक्तगणो को जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1- शेखर पुत्र दत्त सिंह निवासी हाथी वाली गली थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2- नौमान पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मदीना कालोनी गली नं0 19 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3- वारिस पुत्र सज्जाम निवासी 12 बीघा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1 – शेखर पुत्र दत्त सिंह
1. मु0अ0सं0 357/21 धारा–414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 440/22 धारा 392/411 भादव थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0-451/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 452/22 धारा -3/25 ए एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

2- नौमान पुत्र मोहम्मद
1. मु0अ0सं0 440/22 धारा 392/411 भादव थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0-451/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

3. वारिस पुत्र सज्जाम
1.मु0अ0सं0 440/22 धारा 392/411 भादव थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0-451/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 453/22 धारा -3/25 ए एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

बरामदगीः- (मोवाइल व नगदी)
1. एक अदद बैग महमूला (दो जोड़ी कपडे बैग के अन्दर रखे हुए)
2. एक अदद पर्स महमूला (एक अदद पेन कार्ड, एक अदद आधार कार्ड, एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स व एक अदद वोटर आईडी कार्ड पर्स के अन्दर रखे हुए)
3. कुल 810 रूपये नगद,एक अदद चाभी
4. एक अदद मोबाइल रंग गहरा नीला VIVO कम्पनी का बिना सिम IMEI NO 1- 865752052433356, IMEI NO 2- 865752052433349
5. एक अदद आटो लाल रंग नम्बर प्लेट पर UP83BT6764 चेसिस नम्बर MD2A27AY3JWF58013 व इंजन न0 AZYWJF60255
6. एक अदद मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस रंग ग्रे काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0 MBLHAW085KHK73254 व इंजन न0 HA10AGKHK22355 चोरी की

बरामदगी नाजायज असलाहः-
1- 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 रणजीत सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री रामकिशन सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
5. का0 1271 संदीप कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
6. का0 570 मोहित कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
7. का0 958 राहुल कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh