-एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष जोड़ो का पंजीकरण व सत्यापन कराने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत चार नवम्बर को देवोत्थान एकादशी पर प्रस्तावित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम हेतु पंजीकृत जोडों के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक बताया कि योजनान्तर्गत माह सितम्बर में नगर निगम फिरोजाबाद, समस्त नगरीय निकाय, नगर पचंायत एवं समस्त विकास खण्डों को कुल 500 जोडों का संशोधित लक्ष्य दिया गया था।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु निर्धारित कियेे गये लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकृत जोडों की प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया कि नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा 10 जोडों, नगर पालिका शिकोहाबाद द्वारा 8, नगर पंचायत एका द्वारा 2, नगर पंचायत फरिहा द्वारा 1, विकास खण्ड टूंडला द्वारा 1 तथा विकास खण्ड फिरोजाबाद द्वारा 12 जोडों का पंजीकरण करा लिया गया है। जबकि नगर पालिका टूंडला, नगर पंचायत एका तथा मक्खनपुर द्वारा अभी तक कोई पंजीकरण नहीं कराया गया है। निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति अर्जित न किये जाने पर बैठक मंे सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि समस्त विकास खण्ड एवं नगरीय निकाय, नगर पचंायत एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत जोडों का पंजीकरण एवं सत्यापन कार्य पूर्ण कर जिला समाज कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद को सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति न होने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी एका एवं जसराना तथा अधिशासी अधिकारी जसराना, सिरसागंज के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनाथ बच्चों हेतु चलाई जा रही योजना में दीपावली पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करने तथा दिव्यांग बच्चों हेतु कैम्प आयोजन कर लाभान्वित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में नीलम सिंह चैहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कृष्ण मोहन सिंह जिला दिव्यागंजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछडा़ वर्ग कल्याण अधिकारी, मिथलेश कुमार, जिला प्रोेबेशन अधिकारी फिरोजाबाद उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh