फिरोजाबाद। सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सर सैयद-डे पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पालीवाल हाॅल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने सर सैयद अहमद खान के जीवन पर प्रकाश
कार्यक्रम का शुभारम्भ मोहम्मद हसन मंसूरी, जॉर्ज अनवर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। सर सैयद-डे के अवसर पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सर सैयद अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षाविदों को सर सैयद ट्रॉफी देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नसीमुद्दीन अंसारी एडवोकेट ने कहा कि हमें सर सैयद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। घर-घर शिक्षा का दीप जलाना चाहिए। मोहम्मद मंसूरी ने बच्चों को शिक्षा दिलाने का कार्य करना चाहिए। इंजीनियर रामनरेश यादव ने कहा उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं उसकी जानकारी प्राप्त करें और उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़े। रोहित सिकरवार ने कहा कि सामाजिक लोग ही शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का काम कर सकते हैं। अंत में राशिद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शहरयार अली व संचालन असलम भोला ने किया। इस दौरान एसके सागर, सुरेंद्र कुमार सागर, नसीमुद्दीन अंसारी एडवोकेट, खुर्शीद असलम प्रधान, इलियास खान पार्षद, इमरान सिद्दीकी, अबरार हुसैन एडवोकेट, आरिफ कुरैशी, नाजिम अली, महबूब अली, सिराज सलीम बैग, मुकर्रम अली आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh