-एबीवीपी ने एस.आर.के महाविद्यालय में आयोजित किया ब्लड जांच शिविर
फिरोजाबाद। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद महानगर के द्वारा सेवार्थ विद्यार्थी आयाम के तहत मंगलवार को एस.आर.के.पीजी कॉलेज में रक्त परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं के ब्लड की जांच कराई गई।
रक्त जांच शिविर का शुभारम्भ एस.आर.के.पीजी कॉलेज प्राचार्य डा. प्रमोद सरोटिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर अपने विभिन्न आयामों के तहत विद्यार्थियों के बीच पहुंचने का कार्य करती है। अभिव कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में रक्त परीक्षण कैंप लगाकर बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच कराई है। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हॅू। विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य प्रमोद सरोटिया ने सर्वप्रथम अपना ब्लड ग्रुप जांच करा कर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक रक्त परीक्षण करने की अपील की। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया, महानगर विस्तारक आकाश पाल, कार्यक्रम संयोजक लकी पंडित, महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज, जिला सोशल मीडिया संयोजक विख्यात शर्मा, वैभव तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।