मेयर ने आगामी त्यौहारों पर साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
-महापौर व नगर आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए मेयर व नगर आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई, मार्ग में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
मंगलवार को मेयर नूतन राठौर ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के संग नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में महापौर ने आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दौज पर शहर में पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई, मार्ग में प्रकाश व्यवस्था आदि दुरूस्त करने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए। साथ ही कहा कि त्यौहारों से पूर्व घरों में साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। कूड़ा अधिक निकलने की संभावना है। अतः समस्त वार्डो में दोनो टाइम कूड़ा उठवाये जाने के साथ साफ-सफाई कराई जायें। साथ ही किसी भी वार्ड में कूड़ा समय से उठ पाने की शिकायत पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक की जिम्मेदारी तय की जायेगी। नगर आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गो पर स्थित दुकानदारों, ठेल, रेडडी पटरी दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया जाये। ताकि सफाई के बाद गंदगी न हो सके। दीपावली से पूर्व महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था व सजावट कराई जायें। बैठक में महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत, मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह, प्रभारी अधिशासी अभियंता रमाशंकर राम के अलाव समस्त अवर अभियता व समस्त स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh