फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा की एक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपावली आनंद महोत्सव एवं एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।
सोमवार को संस्कार भारती की बैठक संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमें दीपावली मेला को सफल बनाने हेतु संस्था अध्यक्ष ने उद्देश्य तिवारी, अजय गुप्ता व रमेश चंद्र बंसल को मेला संयोजक नियुक्त किया है। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस वर्ष दीपावली आनंद महोत्सव 30 अक्टूबर को सांय पांच बजे स्थानीय तिलक इंटर काॅलेज के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन सम्राट पीयूषा कैलाश द्वारा भजन संध्या का गुणगान करेंगे। महोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा खाटू श्याम की झांकी रहेगी। मेले मे ंबच्चों के लिए खाने-पीने के स्टाॅल, झूले-तमाशे आदि रहेंगे। बैठक में प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन, रवीन्द्र बंसल, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, शिवकांत पलिया, प्रवीन अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल, मयंक सारस्वत, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार