-पोषण पुनर्वास केंद्र के जरिये कुपोषण को मात दे रहे बच्चे
फिरोजाबाद। संयुक्त जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) ने एक साल में तीन सौ से ज्यादा अतिकुपोषित बच्चों को सही करके घर भेज दिया है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा चिन्हित करके अति कुपोषित और कुपोषित बच्चों को एनआरसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है।
सीएमओ डा. डीके प्रेमी ने बताया कि गत वर्ष अगस्त में एनआरसी वार्ड को फिरोजाबाद जिला अस्पताल से संयुक्त जिला अस्पताल शिकोहाबाद स्थानांतरित किया गया है। हालांकि डाइटिशियन की अस्पताल में अभी नियुक्ति नहीं हो सकी है। लेकिन अन्य डॉक्टरों तथा प्रशिक्षित नर्सों द्वारा बच्चों को उनकी स्थिति के अनुसार डाइट और उनका उपचार किया जाता है। एनआरसी में पांच साल तक के बच्चों को कम से कम 15 दिन तक रखा जाता है। जिसमें उनका वजन, बीमारी, टीकाकरण तथा उनका उपचार किया जाता है। एनआरसी वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने आदि की व्यवस्था है।
संयुक्त जिला अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक डॉ शाने आलम ने बताया कि अगस्त 2021 से अब तक 300 से ज्यादा अति कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य किया गया है। साथ ही एक अप्रैल 2022 से अभी तक 196 बच्चों को सुरक्षित श्रेणी में लाया गया। वार्ड में तीन नर्सों की ड्यूटी रहती है जो बच्चों की देखरेख और उनका डाइट चार्ट तैयार करके भोजन आदि देती हैं। नर्स बच्चों को उनकी उम्र, वजन, बीमारी के अनुसार डाइट चार्ट तैयार करके खाना तथा उनका उपचार करती हैं। अस्पताल के ही डॉक्टर एस के कर्दम बच्चों का इलाज करते हैं। डॉ. आलम ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश में दूसरे स्थान पर हमारा एनआरसी वार्ड रहा है। उन्होंने कहा कि एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों का खाना बनाने के लिए अलग से कुक रखा गया है। वार्ड में भर्ती बच्चों की माताओं को जेएसवाई योजना के तहत भोजन दिया जाता है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार