फिरोजाबाद। संगीत विभाग द्वारा ध्वनि व नाद विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवदयाल रहे।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रेनू वर्मा ने आगंतुक अतिथि शिवदयाल जी का शाल उड़ाकर स्वागत व सम्मान किया। साथ ही संगीत विभाग की अध्यक्ष डा. रूमा चटर्जी, डा. स्नेहलता शर्मा एवं ऋषि कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रेनू वर्मा ने संगीत के विषय पर ध्वनि व नाद की महत्वता बताते हुए छात्राओं को विशेष रुपे स समझाया। मुख्य अतिथि ने समझाया कि नाद व ध्वनि का आपस में क्या सम्बन्ध है। साथ ही नाद के प्रकार का विस्तृत वर्णन किया।
About Author
Post Views: 243