फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 अक्टूबर से कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा तीन दिवसीय प्रवेशिका शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को आत्म सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा के साथ आकस्मिक घटनाओं से बचाव की जानकारी दी गई।
सोमवार को किड्स काॅर्नर स्कूल में बच्चों को तीन दिवसीय प्रवेशिका शिविर में आत्म सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं आकस्मिक घटनाओं से बचाव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, ड्रिल मार्च पास्ट, फ्लैग होस्टिंग, टेन्टपिचिंग, गेम्स, फिजिकल एक्टिविटी आदि के साथ-साथ अनुशासित रहकर विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को जीवन में कभी भी विषम परिस्थिति में संतुलित रहकर अपने काम कैसे करना है के बारे में कुशल प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं को नई स्फूर्ति एवं ऊर्जा के साथ समाज सेवा, राष्ट्र सेवा एवं देशभक्ति के साथ समाज की सेवा करना है। विद्यालय प्रशासन का तीन दिवसीय शिविर में पूर्ण सहयोग रह। प्रशिक्षक सत्यवीर सिंह, विकास बाबू भारती एवं नंदलाल ने सभी छात्र-छात्राओं को स्काउट एवं गाइड के नियमों की जानकारी दी एवं प्रतिज्ञाबद्ध रहते हुए अपने कार्य को सफल बनाना है। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने सभी छात्र-छात्राओं को तीन दिवसीय शिविर के सभी नियमों की जानकारी से अवगत कराया। विद्यालय प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने शिविर में प्रशिक्षण की सराहना की एवं आत्म संतुलित बल पर जोर दिया। सीईओ विख्यात भटनागर ने छात्र-छात्राओं को शिविर में अनुशासित रहकर समर्पण भाव से सेवा करने पर बल दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh