आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर सर्राफा कारोबारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा सम्बंधी दिशा निर्देश दिये गये ।

आज दिनाँक 17-10-2022 को फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जनपद के समस्त सर्राफा व्यापारियों संग गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान सभी सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सर्राफा की दुकानों पर थाना क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर पेंट करवाने, दुकानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उनके डीवीआर सुरक्षित जगह पर रखने, कैश जमा करते जाते समय 04 पहिया वाहन का इस्तेमाल करने, सर्राफा दुकानों पर आगंतुक रजिस्टर मैन्टेन करने, सर्राफा दुकानों से खरीददारी करने वाले सभी ग्राहकों से उनका पहचान पत्र या आधार कार्ड़ लेने, दुकानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व टोका- टाकी करने एवं प्रतिष्ठानों पर रात्रि में गार्ड रखने आदि के निर्देश दिये । व्यापारियों की अन्य समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया साथ ही शाम के समय सर्राफा बाजार व पेट्रोल पम्प आदि के आस-पास चेतक मोबाइल से गश्त कराने हेतु व्यापारियों को आश्वासन दिया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार