वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पशु चोरी, लूट आदि करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमें तैयार की गयी । उक्त आदेश के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा ग्रामवासियों की मदद से दिनाँक-16/10/22 को स्विफ्ट गाडी में बकरी डालकर चुराकर ले जाने वाले शातिर बकरी चोर 1.सौरभ सुनील चक 2.सुल्तान कुरैशी 3.बाबूराम को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक स्विफ्ट गाडी नं0 – UP 80 BM 1012 व 02 रास बकरी चोरी की बरामद हुयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.सौरभ सुनील चक पुत्र जगदीश निवासी शांति नगर उर्खरा रोड थाना सदर बाजार आगरा ।
2.सुल्तान कुरैशी पुत्र रशीद निवासी शेख रहीम मौहल्ला बन्ने वाले बाबा के पास कस्बा व थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा ।
3.बाबूराम पुत्र कालीचरन यादव निवासी लज्जाराम की ठार आलमपुर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग ।
1.मु0अ0सं0-442/22 धारा-379 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 443/22 धारा 379/382 भादवि रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. 2 बकरी चोरी की
2. एक स्विफ्ट गाडी UP80BM 1012

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री कमलेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री रणजीत सिंह थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3. कां0 1271 संदीप कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4. का0 958 राहुल कुमार थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार