फिरोजाबाद। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फण्ड इंडिया दिशा के द्वारा एक विचार गोष्ठी एवं मैजिक शो का आयोजन सरोजनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बौधाश्रम में किया गया।
कार्यक्रम में दिशा संस्था की हेल्थ कोर्डिनेटर प्रभा आर्या ने कहा कि यदि हम मातृ और शिशु के प्रति जागरूक रहें, तो गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चा दोनों की मृत्यु दर को रोकने के साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में जादूगर देव ने जादुई कारनामों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से पधारे अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ने गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ-साथ नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जानकारी दी। इस मौके पर आजीविका मिशन की समन्वयक अनुपम शर्मा, शिक्षा समन्वयक दीक्षा शर्मा, सरोजनी नायडू स्कूल के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार के अलावा, अवधेश जादौन, बिंदु सविता, आस्था सक्सेना, शकुंतला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार