सासंद डा0 अनिल जैन की अध्यक्षता में मदावली में जन चौपाल का हुआ आयोजन, सम्बन्धित अधिकारियों के साथ क्षेत्र वासियों की सुनी समस्याऐं और पैराडॉर होटल में बैठक कर जनपद के विकास कार्याें की की समीक्षा।
सरकारी योजनाओं को हाथ उठवाकर मौके पर ही किया सत्यापन और गांव में कैम्प लगवाकर सभी पंेशन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन करने के दिए निर्देश।

सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा करने व विकास कार्यांे की स्थिति जानने एवं स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के उददेश्य से राज्यसभा सासंद डा0 अनिल जैन ने जिला स्तरीय अधिकारियांें के साथ रविवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना के अंतर्गत गोद लिए ग्राम मदावली, ब्लॉक टूण्डला के कम्पोजिट विद्यालय में जनचौपाल लगाकर उन्होने ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। जन चौपाल में राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। उन्होने जन चौपाल के दौरान दी जा रही सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की कि सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है अथवा नही जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन्होने मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली अवकाशों के बाद प्लान कर 28 व 29 अक्टूबर में एक वृहद कैम्प लगाकर सभी पात्रों के ऑनलाइन आवेदन कर लाभान्वित करें। गांव में आयोजित चौपाल के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, विकलांग कल्याण, विद्युत, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कैम्प लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी।
जनसुनवाई के दौरान डा0 अनिल जैन ने ग्रामवासियों के सीधा संवाद करते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि व्यवस्थाओं में सुधार कर आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने का कार्य करना है। गॉव की मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर गॉव को आदर्श गांव बनाने की प्राथमिकता के आधार पर मुख्य उद्देश्य है। केंद्र में मोदी जी के कुशल नेतृत्व व प्रदेश के योगी जी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का लक्ष्य, भारत के जन सामान्य को सशक्त बनाना है। हमने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई और पूरी सरकार उसकी सुविधा और प्रगति के रास्ते पर कार्य कर रही है।
चौपाल के पश्चात् डा0 अनिल जैन ने शहर के पैराडॉर हॉटल में डीएम, एसएसपी सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्याें की प्रोजेक्टर के माध्यम से बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उन्होने घरौनी योजना की तहसील वार समीक्षा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रह स्वामियों को उनके घर की ऑनलाइन घरौनियां कर उन्हे वितरण की गयी है, जिससे वह आवश्यकता पडने पर बैंक से ऋण भी ले सकते है। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग की एक सर्वाेत्तम योजना बनाकर जनता के सामने लेकर आए।
चौपाल कार्यक्रम में विधायक टूण्डला प्रेम पाल सिंह घनगर ने भी समस्या सुनी। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रभारी सीडीओ प्रदीप पांडे, जिला विकास अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी, एस डीएम टूण्डला, नानक चन्द्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, ग्राम प्रधान शारदा देवी व जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार