आकांक्षा समिति, फिरोजाबाद ने आज दिनांक 15.10.2022 को एक जनपद एक विद्यालय योजना के अन्तर्गत गोद लिये गये प्राथमिक विद्यालय, सोफीपुर, फिरोजाबाद में दीप सजावट कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। दीप सजावट को सम्पन्न कराने से पूर्व समस्त कक्षाओं का निरीक्षण किया गया एवं कक्षा अध्यापकों को निर्देषित किया गया कि वे अच्छे से मेहनत करें और छात्र-छात्राओें के उज्जवल भविष्य निर्माण में योगदान दें। दिनांक 10.09.2022 को किये गये भ्रमण के दौरान साफ-सफाई के सम्बन्ध में दिये गये निर्देषों के क्रम में समिति द्वारा प्रत्येक कक्षा के एक-एक छात्र-छात्रा को पुरूस्कृत किया गया जिसमें कक्षा 5 के पारस, कक्षा 4 की विषाखा, कक्षा 3 की खुषी, कक्षा 2 के महेष एवं कक्षा 1 से लक्ष्मी को पुरूस्कृत किया गया एवं समस्त कक्षा के बच्चों को साफ सफाई के लिये प्रेरित किया गया। तथा ग्लोबल हैण्ड वाषिंग डे केे उपलक्ष्य में समिति की अधयक्ष महोदया, सदस्य कल्पना राजौरिया व रहनुमा खानम के द्वारा हाथ धोने के तरीके के बारे में जानकारी दी एवं हाथ धुलने से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई।
दीप सजावट कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में समिति द्वारा प्रत्येक कक्षा से 02 छात्र-छात्राओं को षिक्षकों सहायता से चुना गया एवं सजावट सामिग्री समिति द्वारा प्रदान की गई। समस्त छात्र-छात्राओं में सजावट के लिये अत्यधिक उत्साह देखा गया। आयोजित की गई सजावट प्रतियोगिता में कुल 10 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 02 की सोनी को प्रथम स्थान, कक्षा 05 की मिथलेष को द्वितीय तथा कक्षा 01 से विक्की को तृतीय स्थान मिला समस्त छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया एवं समस्त छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया गया। तथा दिवाली के पावन पर्व को सुरक्षित एवं हर्षाेल्लास से बनाये जाने हेतु पटाखे ना चलाने की प्रेरणा भी समिति द्वारा दी गई।
विद्यालय में स्थापित कराई गयी ैव्।च् ठ।छज्ञ में पुनः हाथ धुलने के लिये साबुन उपलब्ध कराये गये एवं व्यक्तिगत सफाई के लिये छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती कृतिका प्रसाद रंजन, श्रीमती आस्था सिंह, श्रीमती अर्पणा दीक्षित, श्रीमती कल्पना राजौरिया, श्रीमती रहनुमा खानम सदस्यगणों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

About Author

Join us Our Social Media