थाना टूण्डला / नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा शराब माफिया एवं गैगस्टर एक्ट के अभियुक्त राजदीप को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.10.2022 को थाना टूण्डला / नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग सदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाछिंत अभि0 राजदीप उर्फ राष्ट्रदीप को जरौली कट के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त राजदीप थाना टूण्डला से गैगस्टर एक्ट में वांछित है और अभियुक्त पर आबकारी और धोखाधडी के कई अभियोग जनपद में पंजीकृत हैं । गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. राजदीप उर्फ राष्ट्रदीप पुत्र महताव सिंह निवासी नगला खार सलेमपुर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 191/2015 धारा 420 भादवि व 60 EX AcT थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 1001/2015 धारा 420/467/468 भादवि व 60 EX AcT थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 107/2018 धारा 420 भादवि व 60/63 EX AcT थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 369/2022 धारा 2/3 गैंग स्टर एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला ।
2.व0उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार मिश्रा थाना टूण्डला ।
3.थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार थाना नगला सिंघी ।
4.है0का0 737 राजकुमार थाना टूण्डला ।
5.का0 1384 प्रवीण कुमार सर्विंलास सैल ।
6.का0 138 सोनू कुमार थाना नगला सिंघी ।
7.का0 1380 पुष्पेन्द्र कमार थाना नगला सिंघी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार