फिरोजाबाद। वैश्विक हाथ धुलाई दिवस यानि श्ग्लोबल हैंड वॉश डे पर जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को हाथ धोने के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके प्रेमी ने कहा कि हाथ ना धोने के कारण सबसे अधिक बीमारियां होती हैं। हाथों के जरिए ही संक्रमण और बैक्टीरिया आसानी से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और कई प्रकार की बीमारियां पैदा कर देते हैं। नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि हाथों में संक्रमण रहने से पेट में कीड़े, त्वचा संबंधी बीमारी के साथ-साथ हाथ-पैर, आंख और मुंह संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हाथों को साफ करने के लिए सुमन-के फार्मूले का प्रयोग करते हुए साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने चाहिए, जिससे हाथों में संक्रमण का खतरा लगभग ना के बराबर हो जाता है। डीसीपीएम रवि कुमार का कहना है कि हाथ धोना एक दवा की तरह है। हाथों को स्वच्छ रखने से अनेक प्रकार की बिमारियों से बच सकते हैं। टूंडला सीएचसी अधीक्षक डॉ. कृति ने कहा कि हाथों को खाना खाने से पहले, टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद, किसी वस्तु को छूने, जानवरों को छूने के बाद हाथों को ठीक प्रकार से साबुन से धोना चाहिए। सीडीपीओ ग्रामीण सुशीला ने कहा कि ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रों पर आने वाली महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को हाथ धोने के प्रति जागरूक कर हाथ न धोने से होने वाली बीमारियों के प्रति समझाया गया। ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के कार्यक्रमों में यूनिसेफ के डीएमसी अनिल शुक्ला की विशेष भूमिका रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार