फिरोजाबद। नगर निगम चुनाव की तैयारिया जोरों पर है। हाल ही मंे हुये पिछडा वर्ग के रेपिट सर्वे में पार्षद मनोज शंखवार ने घोलमाल का आरोप लगाया है।
पार्षद मनोज शंखवार का आरोप है कि वार्ड न.12 ककरऊ अनूसूचित जाति बाहुल्य होने पर भी उसे पिछडे वर्ग में 68 प्रतिशत दर्शाया गया है। जो कि बिल्कुल गलत है। पार्षद ने इसको लेकर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को लिखित में आपत्ती दर्ज कराई है। पार्षद का कहना है कि जो वार्ड 2012 एवं 2017 में अनुसाूचित जाति बाहुल्य था। वह 2022 में पिछडा वर्ग बाहुल्य कैसे हो सकता है। जबकी ककरऊ नई आबादी, लक्ष्मी नगर में भी अनूसूचित लोंगो ने मकान बने हुए है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार