फिरोजाबाद। जिला प्रशासन प्रतिबंधित आतिशबाजी की ब्रिकी को लेकर सख्त है। शुक्रवार रात जिलाधिकारी रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ में आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से प्रतिबंधित आतिशबाजी न रखने की सख्त हिदायत दी।
शुक्रवार रात में डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी आतिशबाजी की दुकानों की जांच करने पहुंच। सबसे पहले स्टेशन रोड स्थित तिवारी क्रेकर्स पर पहुंच कर उन्होनें आतिशबाजी को देखा। इसके बाद अन्य आतिशबाजी की दुकानों को चैक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आतिशबाजी विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दी कि किसी भी तरह की प्रतिबंधित आतिशबाजी दुकान पर नहीं मिलनी चाहिए।इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी प्रतिबंधित आतिशबाजी की बिक्री रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार