राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा में अभिषेक ने रहे विजयी
फिरोजाबाद। शनिवार को नगर क्षेत्र फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करते हुए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा सत्र 2022-23 का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय रहना में किया गया।
शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय रहना में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा में नगर क्षेत्र के 18 विद्यालयों के 110 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा 90 मिनट की रही। उक्त परीक्षा में चयनित सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्रों की मौखिक परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें से 10 विद्यार्थियों का चयन अंकों के आधार पर किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार रहे। कार्यक्रम में एसडीएम सदर ने बच्चों को प्राचीन भारत के वैभव को बताते हुए कालान्तर में इसके क्षरण एवं यूरोपीय जनजागरण के विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने बालसुलभ जिज्ञासा को पोषण देने एवं बच्चों को स्वतंत्र मौके दिये जाने हेतु शिक्षकों से भी आह्वान किया। इसके उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के विजेता छात्र अभिषेक कुमार सिंह व उनकी विज्ञान शिक्षिका कल्पना राजौरिया को अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहित चतुर्वेदी द्वारा किया गया। समस्त विजेताओं को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र उप जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किये गये। इस दौरान नगर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह, डाइट मेण्टर शालू वर्मा, जया शर्मा एसआरजी, नरेश वर्मा, सारिका शर्मा, रविशंकर शर्मा सहित समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार