66.47 लाख रू. से ओबरब्रिज के नीचे होगा सौंर्दीकरण
-मेयर ने पार्षदों संग रखी निर्माण कार्य की आधारशिला
फिरोजाबाद। नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहा है। जैसे ही शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग विभिन्न वार्डो में लगभग 66.47 लाख रू. के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त से प्राप्त धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
शनिवार को मेयर नूतन राठौर ने सबसे पहले कोटला चुंगी चैराहे के दोनो ओर पुल के नीचे तीन-तीन ब्लाक में इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने व पुल के नीचे दोनो साइड लोहे की रैलिंग व कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिंग लगाने के निर्माण कार्यो श्रीफल फोडकर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 49 लाख रू. की धनराशि से सम्पन्न कराया जायेगा। इसके बाद 17.50 लाख रू. से क्लब चैराहे से बौधाश्रम चैराहे के बीच तीन ब्लाॅकों में इंलां. टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व तिलक नगर में निगम अधिकारियों के संग महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण किया। मेयर ने वार्ड में नियमित सफाई, एंटीलार्वा, मैलाथियान आदि का छिड़कान कराने के सख्त निर्देश दिए। इस दौश्रान पार्षद पूनम शर्मा, रेखा यादवख्, मनोज ताऊ के अलावा जेडएसओ संदीप भार्गव, सहायक अभियंता निर्माण रमाशंकर राम, अवर अभियंता अमित कुमार, अरविंद भारती, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार