थाना मक्खनपुर क्षेत्र सांती से आगे हाईवे रोड पर बाइक सवार को कैंटर वाहन ने मारी टक्कर, महिला की गिरकर मौत
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर के सांती से आगे हाईवे रोड पर बाइक सवार को कैंटर ने टक्कर मार दी, बाइक सवार महिला की मौत हो गई, परिजन जीवित होने की आस में सरकारी ट्रामा सेंटर लाये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर
दिया।
बताया गया थाना मक्खनपुर क्षेत्र बाजे वाली गली निवासी गुड्डी देवी पत्नी
राजेश कुमार उम्र 45 वर्ष अपने बेटे के साथ बाइक पर निकली थी इसी दौरान
थाना मक्खनपुर के सांती से आगे हाईवे रोड पर कंटेनर ने टक्कर मार दी,
जिसमें गुड्डी देवी की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई, शव को पोस्टमार्टम के
लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया।
About Author
Post Views: 326