त्योहारों के मौसम में ऑनलाइन शॉपिंग 🛒 के दौरान हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें खास ध्यान, सावधानी ही है बचाव ।

📌 आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका उपयोग कर के आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं और सुरक्षित खरीददारी कर सकते हैं ।

स्मार्टफोन 📱 हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं । इसका इस्तेमाल हम लोगों से बात करने, वीडियो देखने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए करते हैं । ऑनलाइन खरीदारी के समय हम कोशिश करते हैं कि हमें कोई अच्छी से अच्छी डील मिले और ज्यादा भुगतान भी न करना पड़े । जैसे- स्मार्टफोन 📱 खरीदने से पहले हम अलग-अलग साइट्स पर इसकी तुलना करते हैं । अपने दोस्तों से नई साइट्स के बारे में पूछते हैं । ऐसे में कई बार हम लुभावने ऑफर्स के चक्कर में फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं । इन बातों का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं और लोगों को चपत लगाते हैं । ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन फ्रॉड्स से बच सकते हैं ।

♦️🔹 केवल वेरिफाइड साइट्स से खरीदारी करेः-
जिस वेबसाइट्स को आप पहले से जानते हैं उसपर धोखाधड़ी का शिकार होने की संभावना बहुत कम होती है । ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में अपना नाम बना चुकी कंपनियां इतना बड़ा रिस्क नहीं लेंगी । इसलिए त्योहारों के मौसम में भी लुभावने ऑफर्स की लालच में न पड़े और अज्ञात साइट्स से शॉपिंग न करें ।

♦️🔹 डोमेन नेम पर दें ध्यानः-
हमें डोमेन नेम पर विशेष ध्यान देना चाहिए । अक्सर, फ्रॉड अलग-अगल टॉप लेवल डोमेन (TLD) के साथ जाने-माने ब्रांड्स का उपयोग करते हैं । डोमेन नेम पेज के एड्रेस के अंत में होता है । .com के बजाय यह .in, .net या .org हो सकता है । बेशक, ऐसी साइट्स पर अच्छे ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको सही सामान मिलेगा । इसके अलावा, ऐसी साइट्स से आपकी पेमेंट संबंधित जानकारी भी चुराई जा सकती है । इसलिये सतर्कता से डोमेन नेम देख कर ही खरीददारी करें ।

♦️🔹 चैक करें वेबसाइट एन्क्रिप्ट है या नहीः-
वेबसाइट एड्रेस (यूआरएल) की शुरुआत को भी देखना न भूलें । एक सुरक्षित वेबसाइट हमेशा https:// से शुरू होती है । जिन साइट्स का एड्रेस http:// से शुरू होता है, उन साइट्स पर अपनी बैंकिंग जानकारी नहीं दी जानी चाहिए । ध्यान से देखें दोनों में काफी मामूली अंतर है, एक में S है एक में नहीं । संभव है कि ऐसी साइट्स कोई धोखेबाज ना चला रहा हो, जहां से आपकी पेमेंट डिटेल चोरी हो सकती है । यदि आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर या अन्य जानकारी ई-मेल के माध्यम से भेजने का अनुरोध प्राप्त होता है, तो भी आपको सतर्क रहना चाहिए, एक सामान्य ई-स्टोर इस तरह से कभी काम नहीं करता।

♦️🔹 मजबूत पासवर्ड है आपका सुरक्षा कवचः-
नामी ऑनलाइन स्टोर पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा । यहां आपको अपना पासवर्ड सेट करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा । ध्यान रखें पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं । डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न करें। इन्हें गेस करना आसान होता है । आप पासवर्ड जेनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह सुविधा कई पासवर्ड मैनेजरों में उपलब्ध है।

♦️🔹 अपने ट्रांजेक्शन की जांच करेः-
इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नियमित रूप से अपने कार्ड और बैंक खातों का स्टेटस जांचने की आदत डालें । त्योहारों के मौसम में हम खूब खरीददारी करते हैं, ऐसे में हम ट्रांजेक्शन कहां करते इसपर ध्यान देना चाहिए । हर ट्रांजेक्शन की सावधानीपूर्वक जांच करें । इससे आप ठगी से बच सकते हैं । जरा सा भी संदेह होने पर बैंक की हॉटलाइन पर कॉल करें, जिसमें आपका खाता है या जिसका आप कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और समस्या का यथाशीघ्र समाधान करें ।

कोई भी साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या फिर अपने जनपद की साइबर सेल को तत्काल रिपोर्ट करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार