त्योहारों के मौसम में ऑनलाइन शॉपिंग 🛒 के दौरान हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें खास ध्यान, सावधानी ही है बचाव ।
📌 आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका उपयोग कर के आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं और सुरक्षित खरीददारी कर सकते हैं ।
स्मार्टफोन 📱 हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं । इसका इस्तेमाल हम लोगों से बात करने, वीडियो देखने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए करते हैं । ऑनलाइन खरीदारी के समय हम कोशिश करते हैं कि हमें कोई अच्छी से अच्छी डील मिले और ज्यादा भुगतान भी न करना पड़े । जैसे- स्मार्टफोन 📱 खरीदने से पहले हम अलग-अलग साइट्स पर इसकी तुलना करते हैं । अपने दोस्तों से नई साइट्स के बारे में पूछते हैं । ऐसे में कई बार हम लुभावने ऑफर्स के चक्कर में फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं । इन बातों का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं और लोगों को चपत लगाते हैं । ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन फ्रॉड्स से बच सकते हैं ।
♦️🔹 केवल वेरिफाइड साइट्स से खरीदारी करेः-
जिस वेबसाइट्स को आप पहले से जानते हैं उसपर धोखाधड़ी का शिकार होने की संभावना बहुत कम होती है । ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में अपना नाम बना चुकी कंपनियां इतना बड़ा रिस्क नहीं लेंगी । इसलिए त्योहारों के मौसम में भी लुभावने ऑफर्स की लालच में न पड़े और अज्ञात साइट्स से शॉपिंग न करें ।
♦️🔹 डोमेन नेम पर दें ध्यानः-
हमें डोमेन नेम पर विशेष ध्यान देना चाहिए । अक्सर, फ्रॉड अलग-अगल टॉप लेवल डोमेन (TLD) के साथ जाने-माने ब्रांड्स का उपयोग करते हैं । डोमेन नेम पेज के एड्रेस के अंत में होता है । .com के बजाय यह .in, .net या .org हो सकता है । बेशक, ऐसी साइट्स पर अच्छे ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको सही सामान मिलेगा । इसके अलावा, ऐसी साइट्स से आपकी पेमेंट संबंधित जानकारी भी चुराई जा सकती है । इसलिये सतर्कता से डोमेन नेम देख कर ही खरीददारी करें ।
♦️🔹 चैक करें वेबसाइट एन्क्रिप्ट है या नहीः-
वेबसाइट एड्रेस (यूआरएल) की शुरुआत को भी देखना न भूलें । एक सुरक्षित वेबसाइट हमेशा https:// से शुरू होती है । जिन साइट्स का एड्रेस http:// से शुरू होता है, उन साइट्स पर अपनी बैंकिंग जानकारी नहीं दी जानी चाहिए । ध्यान से देखें दोनों में काफी मामूली अंतर है, एक में S है एक में नहीं । संभव है कि ऐसी साइट्स कोई धोखेबाज ना चला रहा हो, जहां से आपकी पेमेंट डिटेल चोरी हो सकती है । यदि आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर या अन्य जानकारी ई-मेल के माध्यम से भेजने का अनुरोध प्राप्त होता है, तो भी आपको सतर्क रहना चाहिए, एक सामान्य ई-स्टोर इस तरह से कभी काम नहीं करता।
♦️🔹 मजबूत पासवर्ड है आपका सुरक्षा कवचः-
नामी ऑनलाइन स्टोर पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा । यहां आपको अपना पासवर्ड सेट करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा । ध्यान रखें पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं । डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न करें। इन्हें गेस करना आसान होता है । आप पासवर्ड जेनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह सुविधा कई पासवर्ड मैनेजरों में उपलब्ध है।
♦️🔹 अपने ट्रांजेक्शन की जांच करेः-
इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नियमित रूप से अपने कार्ड और बैंक खातों का स्टेटस जांचने की आदत डालें । त्योहारों के मौसम में हम खूब खरीददारी करते हैं, ऐसे में हम ट्रांजेक्शन कहां करते इसपर ध्यान देना चाहिए । हर ट्रांजेक्शन की सावधानीपूर्वक जांच करें । इससे आप ठगी से बच सकते हैं । जरा सा भी संदेह होने पर बैंक की हॉटलाइन पर कॉल करें, जिसमें आपका खाता है या जिसका आप कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और समस्या का यथाशीघ्र समाधान करें ।
कोई भी साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या फिर अपने जनपद की साइबर सेल को तत्काल रिपोर्ट करें ।