जनपद में चल रही प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 2022 को सकुशल, पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में समस्त थाना पुलिस टीम द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले स्कूल/ कॉलेजों में चल रही प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों पर चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सतर्कता से ड्यूटी की जा रही है ।

फिरोजाबाद में होने वाली PET की परीक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया इसी क्रम में परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है, जिससे जनपद में आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और समय रहते वह अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँच सके ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार