नेशनल हाईवे से मौढ़ा की तरफ जाने वाली सड़क निर्माण की मांग
-ग्राम मौढ़ा के वांसिदो दिया धरना, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
फिरोजाबाद। शुक्रवार को ग्राम मौढ़ा में जर्जर सड़क से परेशान होकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जल्द ही सड़क निर्माण कराने की मांग की। वहीं ग्रामीण के धरने का समर्थन कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने किया।
शुक्रवार को ग्राम मौढ़ा के निवासियों नेे नेशनल हाईवे से मौढ़ा की तरफ जाने वाली सड़क निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण कहना था कि नेशनल हाईवे से मौढ़ा की तरफ जाने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है। कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार करीब चार वर्ष से सड़क खुदी पड़ी हुई है। बरसात में सड़क पर पानी भर जाने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो अगले सप्ताह में मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान मनोज भटेले, रामशंकर राजोरिया, विपिन धारिया, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, चंद्रकांत यादव, सुभाष लोधी, प्रतीक चतुर्वेदी, कौशल किशोर यादव, श्याम बिहारी सविता, राकेश यादव, हरेंद्र शर्मा, अभिषेक पचैरी, रामजीलाल, साहिब सिंह, पवन कुमार, दाग श्रीदेवी, रामरति देवी, कमलेश देवी, सावित्री देवी, छोटी देवी, राजेश कुमार, धर्मेंद्र, गुलशन कुमार, अंकुश, तुलसी देवी, बीना देवी, शांति देवी, सुषमा देवी, सुमन देवी शर्मा, उमा देवी शर्मा, किरण देवी शर्मा, उर्मिला देवी, ममता देवी, आशीष शुक्ला, आकाश यादव, सौरभ पचैरी भोले आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार