मेयर ने हनुमानगढ़ में सीसी सड़क निर्माण कार्य किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 16 के मौहल्ला हनुमानगढ़ में एन.एच-2 से सुधीर माहेश्वरी से होते हुए देशदीपक यादव तक, रामदास से रमेश शर्मा, भरत सिंह से पप्पू सविता के मकान तक नाली व सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की प्राप्त धनराशि लगभग 11 लाख रूपए से कराया जायेगा। इस दौरान पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, गेंदालाल राठौर, मनोज ताऊ के अलावा केशवदेव शंखवार, अविन जैन, विशाल मोहपन, अवर अभियंता अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 397