भाजुयमो महानगर का जिला प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न
फिरोजाबाद। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवहान पर शुक्रवार को भाजुयमो महानगर का जिला प्रशिक्षण वर्ग तुलसी पैलेस में संपन्न हुआ। सम्मेलन में युवाओं को संघ राष्ट्र सेवा का संदेश दिया।
प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम ने युवा मोर्चा पदाधिकारियों को भाजपा के इतिहास एवं विकास के संबंध में समझाते हुए नए जोश का संचार किया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश मंत्री अंजलि चैहान ने युवाओं को संघ विचार परिवार के संबंध में बताते हुए कहा कि हमें संघ की तरह राष्ट्र सेवा करनी चाहिए। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विकास दिवाकर ने की। भाजयुमो मंत्री राहुल यादव की अध्यक्षता में संपन्न तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार ने वैचारिक अधिष्ठान एवं कार्यपद्धति के संबंध में समझाया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न चतुर्थ सत्र में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त दुवेदी जी ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को केंद्र एवं प्रदेश की योजना और व्यवस्था के संबंध में समझाते हुए सत्र समापन की घोषणा की। संयुक्त संचालन महानगर महामंत्री राजेश झा एवं हिमांशु शर्मा ने किया। संयोजक अभिषेक क्रांति एवं सह संयोजक अमन तिवारी रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरव, मयंक, अभिषेक, दीपक, रोहित, देश दीपक, सुमित, हेमंत, उत्कर्ष, बंटी, जयराम, अतुल, नवनीत, सनी, हिमांशु, ऋषभ, नरेंद्र, अतुल, दीपक, संकेत, ललित, अनुज, डॉ.यशवर्धन, देवेश, योगेंद्र, बॉबी, ध्रुव, यतेंद्र, धर्मेंद्र, रूपेश, अंकुश, आकाश, रिंकू, सोनू, सनी, ओमवीर, अमित, रवि गौतम, अतुल, विशाल, मनोज, प्रियांशु, सौरभ, निशांत, तरुण, अभिषेक अनुज आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

1क 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रातः 11.00 वजे अथवा अपनी सुविधानुसार जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त गतदान केन्द्र / मतदेय स्थलो पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है