थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बन्द मकानों में चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त राजा कुशवाह को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष उत्तर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग तथा चोरी करने वाले अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 732/22 धारा 380 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 575/22 धारा 380 भादवि0 में प्रकाश मे आये अभियुक्त राजा कुशवाह पुत्र स्व0 रामलखन हाल निवासी कुतुबपुर चनोरा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को मय चोरी किये गये माल के साथ थाना उत्तर पुलिस द्वारा दिनाँक 14.10.2022 को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1. राजा कुशवाह पुत्र स्व0 रामलखन हाल निवासी कुतुबपुर चनौरा थाना रामगढ, जनपद फिरोजाबाद । मूल निवासी फूलबाग थाना कालपी जनपद जालौन ।

आपराधिक इतिहास अभि0 राजा कुशवाहः-
1. मु0अ0सं0 732/22 धारा 380/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 575/22 धारा 380/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. डिजाइनदार पीली धातु का एक गले का हार ।
2. एक गैस सिलेन्डर भारत कम्पनी ।
3. 700 रूपये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 संजय प्रताप शाही थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. है0का0 135 मदन सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. का0 703 सुनील कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

1क 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रातः 11.00 वजे अथवा अपनी सुविधानुसार जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त गतदान केन्द्र / मतदेय स्थलो पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है

उक्त के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल पार्क फिरोजाबाद में व्यापक स्तर पर किया