फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के सफल क्रियान्वयन व योजना की विस्तृत जानकारी एन.एस.डी.एल. मुम्बई के वरिष्ठ मैनेजर अकिक देसाई ने प्रदान की।कार्यशाला में जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी ने प्रतिभाग किया। अकिक देसाई द्वारा नयी पेंशन योजना में डीडीओ को कार्य एवं दायित्व पर विस्तृत से जानकारी प्रदान की। नयी पेंशन योजना में प्रान नम्बर आंवटन, आयकर बचत, योजना से आहरण, प्रान खाते में किसी प्रकार के संशोधन आदि विषयों पर विस्तृत से चर्चा की गयी। एन.एस.डी.एल. की वेबसाइट पर उपलब्ध राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया। डीडीओ की नयी पेंशन योजना से सम्बन्धित जिज्ञासा तथा समस्याओं का समाधान किया गया। यू-ट्यूब चैनल पर एन.पी.एस. की पाठशाला के माध्यम से नयी पेंशन योजना से सम्बन्धित समस्त जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार