जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा गैंगस्टर/ भू-माफियाओं के विरुद्ध लगातार की जा रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही ।

 जनपद के गैंगस्टर मौहम्मद आफाक की 53 लाख 80 हजार रुपए की चल-अचल संपत्ति की गई कुर्क ।

 अभियुक्त मौहम्मद आफाक पर दर्ज हैं 01 दर्जन से भी अधिक अभियोग ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना रामगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-434/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर मोहम्मद आफाक पुत्र हाजी मोहम्मद इश्त्याक निवासी नगला बरी बाईपास सर्विस रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद की अचल सम्पत्ति अनुमानित लागत लगभग 53,80,000/-रू0 (तिरेपन लाख अस्सी हजार रू0) श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेश वाद संख्या–2778/2022 कम्प्यूटीकृत वाद संख्या D202201260002778 दिनांक 23/09/2022 के क्रम में अचल सम्पत्ति को नियमानुसार नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व में थाना रसूलपुर/ रामगढ पुलिस द्वारा चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया तथा सम्पत्ति को कुर्क करने के पश्चात सर्व साधारण को लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क की गयी सम्पत्ति के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि निम्न सम्पत्ति की किसी भी व्यक्ति द्वारा खरीद-फरोख्त न की जाये

कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति का विवरण –
• एक तीन मंजिला मकान 50 वर्ग मीटर मकान न0 126(139/ए)–कुल मालियत 53,80,000/ रू0 (तिरेपन लाख अस्सी हजार रू0)
• अभियुक्त आफाक की अब तक कुल अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 53,80,000/ रू0 (तिरेपन लाख अस्सी हजार रू0 लगभग) की कुर्की फिरोजाबाद पुलिस द्वारा की जा चुकी है ।

अभियुक्त मोहम्मद आफाक का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 655/2017 धारा 135 भादवि थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 217/2017 धारा 41/102 दंप्रसं व 411,414,420,467,468,471 भादवि थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 420/2021 धारा 41, 102 दंप्रसं 411,414 भादवि 15 डीए एक्ट थाना हरीपर्वत, जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 462/2021 धारा 379/411 भादवि थाना ताजगंज, आगरा ।
5.मु0अ0सं0 583/2021 धारा 379/411भादवि थाना ताजगंज, आगरा ।
6.मु0अ0सं0 630/2021 धारा 379/411 भादवि थाना जगदीशपुरा,आगरा ।
7.मु0अ0सं0 675/2021 धारा 379/411 भादवि थाना ताजगंज,आगरा ।
8.मु0अ0सं0 703/2021 धारा 379/411 भादवि थाना ताजगंज,आगरा ।
9.मु0अ0सं0 704/2021 धारा 379/411 भादवि थाना ताजंगज, आगरा ।
10.मु0अ0सं0 179/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना रामगढ़,फिरोजाबाद ।
11. मु०अ०सं० 82/2022 धारा 379/411/420 आई०पी०सी० थाना रामगढ, फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 182/2022 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/413/420 भादवि थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।
13. मु0अ0सं0 434/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार