थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशानुसार अवैध असलाह चैकिंग व वारण्टी दबिश हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनपार द्वारा गठित टीम द्वारा मुखिबिर खास की सूचना पर दौराने चैकिंग खेरिया वाली माता मन्दिर रामनगर के पास से अभि0 मंगल सिंह को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तंमचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता –
1.मंगल सिंह पुत्र सियाराम निवासी ट्यूबैल के सामने वाली गली आजाद नगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद

अभियुक्त मंगल सिंह का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 231/17 धारा 392/411 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0-305/22 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार ।

अभियुक्त से बरामदगीः-
1-एक तंमचा नाजायज 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.एसओ श्री महेश सिंह थाना लाइनपार फि0बाद ।
2-उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना लाइनपार फि0बाद ।
3-का0 04 चन्द्रेश कुमार थाना लाइनपार फि0बाद ।
4-का0 542 शिवाजी पुण्डीर थाना लाइनपार फि0बाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार