थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को चोरी की 4 मोटर साईकिल , एक स्कूटी व एक ओटो ( टेम्पो ) सहित किया गिरफ्तार ।

👉 गिरफ्तार अभियुक्तों पर दर्ज है चोरी व लूट के 19 मुकदमे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाहन चोरी पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस द्वारा चैकिंग सदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान दिनांक 12-10-2022 को मुखबिर की सूचना पर अब्बू हरैरा डिग्री काँलेज के पास बने खंडहर से 02 अभियुक्तों जाहिद एवं राजू उर्फ रियाजुद्दीन को चोरी की 04 मोटर साइकिल , 01 स्कूटी एवं01 ऑटो सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. जाहिद पुत्र सराफत निवासी जाटवपुरी बाबूजी की बगिया के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. राजू उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र मुवीनउद्दीन निवासी ताडो बाली वगिया छिदामुलनगर गौसिया मस्जिद थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभि0 जाहिद उपरोक्त
1.मु0अ0स0 12/21 धारा 379/411 भादवि थाना मख्खनपुर
2.मु0अ0स0 122/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना मख्खनपुर
3.मु0अ0स0 7/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर
4.मु0अ0स0 9/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना रसूलपुर
5.मु0अ0स0 230/16 धारा 398/401 भादवि थाना रामगढ
6.मु0अ0स0 231/16 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना रामगढ
7.मु0अ0स0 232/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ
8.मु0अ0स0 436/18 धारा 60 आवकारी अधि0 थाना रामगढ
9.मु0अ0स0 653/16 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना रामगढ
10.मु0अ0स0 13/21 धारा 379/411 भादवि थाना मख्खनपुर
11.मु0अ0स0 103/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना मख्खनपुर
12.मु0अ0स0 322/22 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद
13.मु0अ0स0 358/22 धारा 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद
14.मु0अ0स0 359/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना शिकोहाबाद
15.मु0अ0स0 484/22 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ
16.मु0अ0स0 554/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ

आपराधिक इतिहास अभि0राजू उर्फ रियाजूद्दीन
1.मु0अ0स0 160/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना मख्खनपुर
2.मु0अ0स0 484/22 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ
3.मु0अ0स0 554/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रामगढ

बरामदगीः-
1. मो0सा0 स्पलेन्डर काली जिसका रजिस्ट्रेशन न0 नही है इंजन न0 HA10ELEHF31709 व चैसिस न0 MBLHA10A3EHF08030
2. मो0सा0 स्पलेन्डर काली जिसपर रजिस्ट्रैशन नम्बर नही है जिसका चैसिस न0 MBLHA10CGFHL27788 इंजन न0 HA10ERFHL21299
3. मोटर साईकिल बजाज FZ 5 व्लेक जिसका रजिस्टैशन न0 नही है जिसका चैसिस न0 MEIRC4417J0067958 व इंजन न0 G3J3E0322585
4. मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला जिसका चैसिंस नम्वर व इंजन नम्वर घिसे हुये है
5. स्कूटी एक्टिवा 125 जिसका रजिस्ट्रैशन न0 यूपी 83 सीपी 9769 जिसका चैसिंस न0 ME4JC448EC7383816 व इंजन न0 JC44E5383796
6. ओटो जिसकी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट नही है जिसका चैसिंस न0 MD1A27AY8ZWB20306 व इन्जन न0 AZYWJB96775

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 रामप्रवेश यादव थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 उमेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. कानि0 1330 योगेन्द्र सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
6. कानि0 836 लवप्रकाश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
7. कानि0 456 खजान सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
8. कानि0 1577 सचिन कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार