बंद मकान का चोरो ने चटकाया ताला, करीबन एक लाख से ऊपर का सामान ले जाना गया बताया
थाना रामगढ़ के आकाशवाणी रोड पर बीती रात की बताई गई घटना
मकान मालिक गया था अपनी ससुराल, इसी बीच घटना को दिया गया अंजाम
फिरोजाबाद-थाना रामगढ़ के आकाशवाणी रोड पर बीती रात को खाली मकान में लगे ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, एक लाख से अधिक का नगदी व अन्य सामान जाना बताया गया।
बताया गया थाना रामगढ़ के आकाशवाणी रोड निवास इरशाद अली बताया गया अपने मकान में ताला डाल कर ससुराल गया था, इसी बीच चोरो ने बीती रात उसके मकान का ताला चटका कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी देते हुए बताया गया पीड़ित का मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान मिलाकर डेढ़ पौने दो लाख रुपये का माल जाना बताया गया, फिलहाल घटना को लेकर थाना पुलिस को भी जानकारी दी गई।
About Author
Post Views: 212