फिरोजाबाद। शहर में स्थित पार्कों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर वृद्धों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके टहलने व विशेष सुविधाओं हेतु नगर में स्थित अटल पार्क व गांधी पार्क में एक अलग-अलग ब्लॉक आरक्षित करते हुए उसे विकसित करने का निर्णय नगर निगम ने लिया है।
वृद्धजन समिति के सचिव उमाकांत पचैरी एडवोकेट ने बताया कि एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित वरिष्ठ नागरिको के सम्मान समारोह में वृद्धजन समिति के संरक्षक डा. जीके अग्रवाल, अध्यक्ष अनूप चंद्र जैन एडवोकेट व संयोजक देवीचरन अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारियों द्वारा यह मांग उठाई गई थी कि नगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टहलने व विशेष सुविधाओं के लिए पार्क में अलग से सुविधाएं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मेयर नूतन राठौर ने वृद्धजन समिति की मांग पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। मेयर नूतन राठौर ने वृद्धजन समिति की उक्त मांग पर तुरंत ही संज्ञान लेकर विगत दिवस वृद्धजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों को अटल पार्क में आमंत्रित कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए टहलने एवं विशेष सुविधाओं हेतु अलग ब्लॉक आरक्षित कर उसे विकसित करने तथा ब्लॉक में टीन शेड डालते हुए बैंचों की स्थापना कराते हुए उपस्थित अधिकारियों को एस्टीमेट बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वृद्धजन समिति के महासचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, उपाध्यक्ष केशव लहरी, संयुक्त सचिव राकेश शर्मा चुन्नू के अलावा डा. सुरेश पचैरी, आरके सिंह, राजेश गर्ग, बृजेश गौतम, नरेंद्र सक्सेना, एसएन सूद सहित तमाम वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh