फिरोजाबाद। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में बुधवार को विकास प्राधिकरण टीम ने टूंडला एवं फिरोजाबाद क्षेत्र में तीन अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
बुधवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने विशम्भर दयाल पुत्र लाखन सिंह, तुलसी प्रसाद पुत्र लाखन सिंह, सुशीला देवी पत्नी विशम्भर दयाल, किरन देवी पत्नी तुलसी प्रसाद निवासी मकान नं. 139 आवास विकास कालोनी, मैनपुरी द्वारा खरारा सं. 59 (पार्ट), मौजा-उसायनी, तहसील टूंडला, फिरोजाबाद क्षेत्रफल लगभग 8000 वर्गमी. में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं महेश कुमार पुत्र पृथी निवासी ऋषिपुरम, सिकन्दरा, आगरा द्वारा छिक्स लेन बाईपास रोड, नवाब सिंह डिग्री कालेज के पास, मौजा-बैंदी, फिरोजाबाद पर लगभग दस हजार वर्गमी. में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा संदीप यादव एवं बलराम सिंह निवासी निकट टोल प्लाजा, टूंडला द्वारा निकट टोल प्लाजा (एन.एच-2) टूंडला में गार्ड साहब हाईवे सिटी में लगभग पांच हजार वर्गमी. में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। विकास प्राधिकरण सचिव राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अवैध कालोनियाँ बिना मानचित्र स्वीकृत कराये विकसित की गयी थी, जिनके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। उन्होने बताया कि जनपद में अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान आदित्य कांत कुलश्रेष्ठ, अधिशासी अभियंता, राकेश कुमार तोमर, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार जैन, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार राजोरिया अवर अभियंतागण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh