-करवाचैथ की पूर्व संध्या पर दाऊदयाल महाविद्यालय में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा करवाचैथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की लगभग 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को मेंहदी प्रतियोगिता चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता यादव के कुशल निर्देशन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं के हाथों पर सुंदर-सुंदर डिजाइन की मेंहदी उकेरी। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनीता, आईना ने द्वितीय एवं साक्षी मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार नेहा, वर्ष, वर्तिका को प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेमलता, डा. वंदना सिंह रही। सभी विजयी छात्राओं का महाविद्यालय की प्राचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि छात्रों की कौशल विकास के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। जिससे छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है। इस दौरान पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर विनीता गुप्ता, रेखा, अंजलि यादव के अलावा महाविद्यालय की शिक्षिकाऐं मौजूद रही।