अब सरकारी 102 एम्बुलेंस में स्पीड होगी कंट्रोल सभी 102 एम्बुलेंस में लगाये गये स्पीड गवर्नर, प्रभारी अमित यादव ने दी जानकारी
फ़िरोज़ाबाद-अब सरकारी 102 एम्बुलेंस की रफ्तार में कमी आएगी जिसका कारण उक्त वाहनों में स्पीड कंट्रोल करने को लेकर स्पीड गवर्नर लगाए गए है जिसको लेकर 102 प्रभारी अमित यादव ने सरकारी ट्रॉमा पर जानकारी दी।
बताया गया अक्सरकर गर्भवती महिला को ले जाने वाली 102 की स्पीड तेज होने के कारण मरीज को असुविधा रहती थी जिसको लेकर 102 एम्बुलेंस में यह शिकायत दूर करने को स्पीड गवर्नर लगाए गए। फ़िरोज़ाबाद में भी स्पीड गवर्नर सरकारी ट्रॉमा सेंटर के पास 102 एम्बुलेंसों में लगाये गए, जिनको लेकर प्रभारी अमित यादव ने मीडिया को जानकारी दी।
About Author
Post Views: 194