सड़क पार करतीं दो महिलाओ व एक नवजात को कार ने मारी टक्कर, शिशु की मौत, दोनों महिलाएं घायल

थाना उत्तर क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने वाले मार्ग की बताई गई घटना

परिजनों ने बच्चे के शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम, मृत घोषित होने ने बाद ले गए घर

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने वाले मार्ग से सड़क पार करतीं दो महिलाओ को एक कार ने टक्कर मार दी, एक महिला के हाथ मे हाल ही का पैदा हुआ नवजात शिशु था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, दो महिलाएं घायल हो गई।
बताया गया थाना सिरसागंज क्षेत्र भारोल के खेरी निवासी जकाहानो पत्नी इन्द्रीश की बीती रात शहर फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र जैन मंदिर सुभाष तिराहा से आगे वाले मार्ग पेट्रोल पंप से आगे आरबीएस पुष्पा देवी हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई थी उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था परिवार की दो महिलाएं उक्त शिशु को हाथ मे लेकर सड़क पार सरकारी ट्रॉमा की तरफ आ रहीं थी तभी एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही नवजात की मौत हो गई, दो महिलाएं घायल हो गईं, आनन फानन में तीनों को सरकारी ट्रॉमा लाया गया, जहां चिकित्सक ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया, परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये बच्चे को अपने घर ले गए, घायल दोनों महिलाओ को किसी प्राईवेट अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh