फिरोजाबाद। नौशहरा के पास बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए नेशनल हाइवे को क्रोस कर रहे दो बाइक सवार किसानों को एक कार ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि अमित कुमार उर्फ रिंकू (35) पुत्र करन सिंह निवासी कटोरा बुजुर्ग अपने दोस्त सुभाष उर्फ राजा (50) पुत्र लाखन सिंह निवासी रामकुंआ थाना शिकोहाबाद बाइक से किसी काम से शिकोहाबाद को आए हुए थे। वह बाइक से लौटकर अपने घर जा रहे थे। तभी नौशहरा के पास वह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए हाईवे को पार कर रहे थे तभी उन्हें कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवको का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज भेज दियाा। घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों खेतीबाड़ी कर बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh