फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा केंद्रीय युवा दल की एक बैठक मे निवर्तमान महासचिव पंकज गुप्ता के निज निवास पर आयोजित हुई। बैठक में 25 अक्टूबर को अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 135 वी जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
निवर्तमान महासचिव पंकज गुप्ता ने जानकारी ने बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 135 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत माथुर वैश्य स्तंभ पर माल्यार्पण एवं हवन-पूजन कर की जायेगी। इसके साथ ही वृंदावन के कलाकारों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र दीपावली मेला होगा। वहीं रंगारंग कार्यक्रम के अलावा समाज के बुजुर्गो को सम्मानित किया जायेगा। महिला मंडल द्वारा मेंहदी, दीप सजाओं प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बैठक में मुख्य रूप से मोहित गुप्ता, पंकज गुप्ता, आनंद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सचिन गुप्ता, विशाल गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh