फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष उमेश चंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया। साथ ही परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद यादव ने नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्वांजली अर्पित कर कहा कि वह शिक्षकों के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखते थे। उन्होंने ही शिक्षकों के वेतन को कोषागार से भुगतान कराया था। साथ ही 60 वर्ष से 62 वर्ष की उम्र ही उनके कार्यकाल में हुई। और जो विषय विशेषज्ञ रखे गए थे उनका समायोजन भी नेता जी ने अपने कार्यकाल में कराया। उन्होंने हमेशा शिक्षकों के हित की बात की। और संगठन के एक सिपाही के रूप में जैन इंटर कॉलेज करहल में इकाई मंत्री के पद पर कार्य किया था। ऐसे महान शिक्षाविद, गरीबों, किसानों, शिक्षकों और मजदूरों के मसीहा को संगठन नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। शोक प्रकट करने वालों में रमेश चंद यादव, राजीव शर्मा जिला मंत्री, सुरेश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव ऑडिटर, राघवेंद्र सिंह, रामकेश यादव, दिनेश यादव, रविंद्र पाल शर्मा, अरविंद यादव, विद्याराम व्यास, राजेश कुमार सिंह, राजकिशोर, डा. संजय तोमर, संजीव जैन, सरिता यादव, विनीत कुमार, रमाशंकर पांडे, प्रभाकर शर्मा, गजेंद्र प्रताप सिंह, विपिन राजोरिया, मनोज कुमार सिंह, सुनीता चैधरी, लक्ष्मी नारायण यादव, नेपाल सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, नारायण मिश्रा, रेनू माहेश्वरी, राजकुमार, प्रभाकर, सूर्य कुमार वर्मा, गोकुल चंद गौतम, अतुल कुमार शर्मा, अर्चना, नीरजा, सुनीता शर्मा, अनुपम पचैरी, अनुपम शर्मा, शैलेंद्र सिंह, वकील नबी, जुल्फीकार कुरेशी, अशोक कुमार शर्मा, राजकुमार उपाध्याय, हिमांशु शर्मा, सोनवीर सिंह, संतोष पाल, सत्येंद्र कुमार, मनु यादव, जकिया सुल्ताना आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh