थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 01 अभियुक्त व 02 बाल अपचारियों को चोरी की 03 मोटर साइकिल, मोटर साइकिल के पार्ट्स व चोरी के 5090/- रुपयों सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में बाइक चोरी पर रोकथाम लगाने एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर व 02 बालअपचारियों को चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट व 5,090/- रूपयों के साथ मौहल्ला श्रीनाथपुरम से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त / बालअपचारियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.10.2022 को उ0नि0 संजय प्रताप शाही व एचसीपी जितेन्द्रपाल राजौरिया द्वारा थाना उत्तर पुलिस बल की सहायता से मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर पुत्र चन्द्रपाल राठौर नि0 सुदामा नगर पीपल वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद व 02 बालअपचारियों को चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल व मोटरसाइकिल के पार्ट व 5,090/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त/बाल अपचारी द्वारा मोटर साइकिल को चोरी कर काट कर पार्ट मे बांट दिया जाता था तथा कटी हुई गाडियों व उनके पार्टस को कबाड में बेच देते थे । अभियुक्त/बालअपचारी से बरामद मोटर साइकिल थाना हाजा के मु0अ0स0 380/22 धारा 379/411, मु0अ0सं0 773/22 धारा 379/411, मु0अ0सं0 727/22 धारा 379/411, मु0अ0सं0 703/22 धारा 379/411, मु0अ0सं0 837/22 धारा 379/411 तथा मु0अ0सं0 760/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1. प्रदीप कुमार राठौर पुत्र चन्द्रपाल राठौर नि0 सुदामा नगर पीपल वाली गली थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. 02 बालअपचारी ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रदीप कुमार राठौर
1. मु0अ0सं0 380/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 773/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 727/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 703/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 837/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 760/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 858/22 धारा 414/411/420 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास बालअपचारी 01
1. मु0अ0सं0 380/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 773/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 727/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 703/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 837/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 760/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 858/22 धारा 414/411/420 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास बालअपचारी 02
1. मु0अ0सं0 380/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 773/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 727/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 703/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 837/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 760/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 858/22 धारा 414/411/420 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण
1. मो0साकिल हीरो डीलक्स ब्लैक कलर
2. मो0साइकिल हीरो स्पैलेंडर ब्लैक कलर
3. मो0साइकिल हीरो सूपरस्पैडंर लाल कलर
4. एक अदद साइलेंसर मो0साइकिल
5. एक बाउजर जिसकी नं0 प्लेट PWD लिखा है
6. 04 अदद मो0साइकिल की रिम मह हव व तान लगी हुई
7. 02 अदद मीटर मोटरसाइकिल के
8. 01 जोडी अगले शॉकर मय टी लगे हुए मो0साइकिल के
9. 02 अदद अगले शॉकर मो0साइकिल के, 04 अदद पीछले शॉकर मोटरसाइकिल के
10. तीन टायर व 02 ट्यूब मो0साइकिल के, 02 अदद मडगार्ड प्लास्टिक मो0साइकिल के
11. एक अदद मडगार्ड मो0साइकिल का पीछला तथा 03 अदद प्लास्टिक के बोरे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 संजय प्रताप शाही थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. है0का0प्रो0 जितेन्द्र पाल राजौरिया थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. है0का0 135 मदन सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. का0 703 सुनील कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. है0का0 728 अजय सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7. का0 179 मोहन श्याम थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh