शादी करके ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा,
दो शादी सुदा महिलाओं के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार एक अन्य साथी की तलाश में जुटी पुलिस,
फर्जी आधार कार्ड बनाकर शादी करके बना ते थे लोगों को ठगी का शिकार,
आरोपी महिला के पती ने अपनी पत्नी की गुमसुदगी करायी थी शिकोहाबाद थाने में दर्ज,
पुलिस ने आगरा के डौकी से महिला और उसके नए पती के साथ लिया था हिरासत में पूछताछ में खुला पूरा राज,
शादी के नाम पर दूसरे पती से 1 लाख 65 हजार रुपए लिए थे महिलाओं ने,
दबाब बनाकर कर रहे थे और रुपयों की डिमांड,
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने दी मामले की जानकारी,
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने किया पूरे गिरोह का खुलासा।
About Author
Post Views: 260