– बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें
फिरोजाबाद। बदलते मौसम में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। इस मौसम में मच्छर भी पनपने लगे हैं और वायरल फीवर (सीजनल फ्लू) का खतरा बन जाता है। इसके अलावा डेंगू के मामले भी जनपद में बढ़ रहे हैं। जलभराव के चलते डेंगू मच्छर के कई स्थानों पर लार्वा भी पाए गए हैं। इसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इस मौसम में विशेषकर मच्छरों से बचाव करना बहुत जरूरी है।
संचारी रोग के नोडल ऑफिसर व एसीएमओ डा. अशोक कुमार का कहना है कि बदलते मौसम में यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो वायरल फीवर तथा डेंगू के मामले जनपद में बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक 132 डेंगू के मरीज हो मिले हैं और उनका उपचार अस्पतालों में जारी है। उन्होंने कहा मच्छर जनित डेंगू किसी को भी हो सकता है। डेंगू और फ्लू के ज्यादातर लक्षण एक जैसे ही होते हैं। ऐसे में समय रहते जाँच कराना और सही उपचार कराना आवश्यक हो जाता है। थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। बुखार आने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच व उपचार अवश्य कराना चाहिए।
संयुक्त जिला अस्पताल शिकोहाबाद के ईएमओ डा. शिवकुमार कर्दम ने कहा कि डेंगू और वायरल फीवर के कई लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, सिर दर्द, शरीर में दर्द बुखार आना एक जैसे ही होते हैं। इसलिए समय पर जांच कराना बहुत जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि डेंगू के रोगी को तेज बुखार के साथ अन्य लक्षणों पर जरुर ध्यान दे, जैसे कि शरीर पर खून के थक्के की तरह चकत्ते आदि। इसलिए समय पर चिकित्सकों की राय अवश्य लें और जांच और उपचार कराएं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh