फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर एक बैठक बुलाई। डीएम ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पहले यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करें। उसके बाद ही चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
डीएम रवि रंजन बैठक में ऑनलाइन वाहन चालान प्रक्रिया के प्रति वाहन चालकों को पूरी तरह जागरूक करने को कहा। उसके बाद ही आॅनलाइन चालान किया जायें। उन्होंने सीओ ट्रैफिक को जिम्मेदारी सौंपेते हुए कहा कि मुख्य चैराहों पर जेब्रा लाइन से पहले रस्सा डालकर वाहन चालकों को बताया जाए कि लाल बत्ती होने पर जेब्रा लाइन करने वाले वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के दोषी माने जाएंगे तथा उनके खिलाफ आॅनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट लगाना बेहद अनिवार्य है। तथा न होने पर उनके खिलाफ ऑनलाइन चालान काटे जाने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान कंट्रोल कमान सिस्टम के प्रभारी देवेश दीक्षित, टीआई भैयालाल एवं एआरटीओ कार्यालय से मनोज कुमार मौजूद थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh